भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने 04 मार्च को होने वाले विशाल विधानसभा घेराव आंदोलन की तैयारियों को प्रदेशभर के छात्रसंघ नेताओं के साथ संवाद किया जयपुर, 28 फरवरी, 2023lभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने 04 मार्च को प्रदेश के पेपर लीक मामलों को लेकर युवा मोर्चा की अगुवाई में होने वाले विशाल विधानसभा घेराव आंदोलन की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशभर के छात्रसंघ नेताओं के साथ संवाद कियाl डॉ. पूनियां ने कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल के कुशासन में बार बार पेपर लीक के मामलों से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिससे पूरे प्रदेश का युवा अवसाद में है lकांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने सबसे ज्यादा ठगी और वादाखिलाफी करने का काम नौजवानों के साथ किया है, पूरे प्रदेश में अराजकता व्याप्त है, राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है, कोई भी सुरक्षित नहीं है l इस दौरान बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ इत्यादि भी उपस्थित रहे l
4 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर बैठक
(Visited 12 times, 1 visits today)