पूज्य सिंधी पंचायत समिति के वार्षिक टिप्पणो का विमोचन हुआ= थावानी

Listen to this article


जयपुर 1 मार्च 2023 पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक टीम ने चेटीचंड सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश जी महाराज ,मोती डूंगरी मंदिर पर पूजन वंदन कार्यक्रम में उपस्थित हो ,इसी अवसर पर पंचायत के टिप्पनो की प्रथम प्रति श्री गणेश जी महाराज को भेंट की। बाल उद्यान आदर्श नगर में चेटीचंड सिंधी मेला समिति के सम्मान समारोह में उपस्थित अध्यक्ष छब्बल दास नवलानी ,पूर्व महापौर अशोक परनामी व उपस्थित वरिष्ठजन से वार्षिक टिप्पनों का विमोचन कर उपस्थित सम्माननीय अग्रबंधुओ व मातृशक्ति को वितरित किए। तत्पश्चात पंचायत टीम ने अमरापुर उपस्थित हो संत मोनू राम ,संत मंडली व अमरापुर नवयुवक मंडल अध्यक्ष कुमार भाई से टिप्पणों का विमोचन किया गया। पंचायत टीम में अध्यक्ष नानक राम थावानी,सचिव दिलीप भूरानी,उपाध्यक्ष अशोक झमटानी, सहसचिव नारायण भाई ,प्रचार सचिव वासदेव रूपानी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरधन भाई ,अशोक भगत,महिला मंडल अध्यक्ष भूमि कृपलानी व धनवंती लालवानी शामिल रहे।
अध्यक्ष नानक राम थावानी पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक , जयपुर।

(Visited 162 times, 1 visits today)