ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर की थी पति की हत्या,दोनों आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

बारां 29 मई। छपड़ा थाना अंतर्गत कृष्ण विहार कॉलोनी में 24 मई की रात हुई युवक की हत्या के ब्लाइंड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेमी के संग मिलकर पत्नी ने ही साड़ी से गला दबाकर पति की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी मनभर बाई पत्नी लड्डू लाल निवासी कृष्ण विहार कॉलोनी और प्रेमी ओमप्रकाश गाडरी पुत्र छीतर लाल निवासी बिंदाराडी थाना छबड़ा को गिरफ्तार किया है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 25 मई को घटना के संबंध में मृतक लड्डू लाल के पिता रामदयाल द्वारा थाना छपड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि 24 मई की रात उनकी कॉलोनी में ही साले जमना लाल के घर महिला संगीत था। वह अपनी पत्नी, बेटा लड्डू लाल और बहु मनभर बाई के साथ वहां गया था। रात को 12:00 बजे वह अपनी पत्नी के साथ घर आ गया। बेटा लड्डू और बहू अपने घर चले गए। सुबह मनभर रोते हुए आई और कहा कि वो हिल नहीं रहे हैं। जाकर देखा तो उसका बेटा मृत पड़ा था, सिर के पीछे से खून निकल रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी द्वारा एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन व सीओ पूजा नागर के सुपरविजन एवं एसएचओ छुट्टन लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें साइबर सेल प्रभारी सत्येंद्र सिंह को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य और आसूचना पर संदीप मनभर बाई को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने बताया कि आज से करीब 2 साल पहले छबड़ा कस्बे में कपड़ा व्यवसायी के घर झाड़ू पौंछे के दौरान दुकान पर काम करने वाला ओमप्रकाश व्यवसायी के घर आता जाता रहता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया था। लड्डू लाल उन दोनों के बीच में बाधा बना हुआ था। जिसको रास्ते से हटाने की उन्होंने योजना बनाई। 24 मई को पड़ोस में रिश्तेदारी में महिला संगीत के प्रोग्राम में सभी लोग गए थे। योजना अनुसार ओमप्रकाश उनके मकान की छत पर छिप गया। रात को प्रोग्राम से आकर वह अपने पति के साथ सो गई। इसी दौरान ओमप्रकाश छत से नीचे आया और दोनों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी।

(Visited 13 times, 1 visits today)