सरकार जनहित के कार्यों में पूरी तरह समर्पित : जोराराम कुमावत

Listen to this article

सरकार जनहित के कार्यों में पूरी तरह समर्पित : जोराराम कुमावत
-केबिनेट मंत्री ने जनहित को समर्पित की परियोजनाएं
जयपुर, 4 जुलाई। पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार जनहित के कार्यों में पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ दे रही है। मंत्री श्री कुमावत ने यह बातें विधानसभा क्षेत्र के गांव सांडेराव में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में कही। उन्होंने जनहित को समर्पित परियोजनाओं का उद्घाटन एवं आधारशिला रखी। श्री कुमावत ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये विकास कार्य स्थानीय जनता के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में सहायक सिद्ध होंगे तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को नई गति प्रदान करेंगे। इससे पहले मंत्री श्री कुमावत ने भूतमगरी सांडेराव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित टीन शैड तथा सांडेराव के ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 450 लाख रुपए की स्वीकृत राशि से सात किमी. लंबी सांडेराव कोसेलाव-पावा से जोड़ चोराया मोकलसर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं, राजस्थान सरकार की बजट घोषणा-2025-26 में स्वीकृत दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले करीब सवा किलोमीटर लंबे अटल प्रगति पथ का भी मंत्री जोराराम कुमावत ने शिलान्यास किया। इस अटल प्रगति पथ का निर्माण प्रजापतों के प्याऊ से मेन गेट सांडेराव से बस स्टेंड होते हुए कोसेलाव सड़क तक किया जाएगा। 1800 वृक्षों के लक्ष्यपूर्ति के लिए वृक्षारोपण
इसके साथ ही श्री जोराराम कुमावत ने गंगावेरी रोड में गोचर चरागाह पर 1800 वृक्षों के लक्ष्यपूर्ति के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। मंत्री श्री कुमावत ने कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्राणवायु प्रदान करते हैं। सभी के लिए पौधारोपण करना और उसे बचाना बेहद जरूरी है। वृक्ष पर्यावरण संतुलन बनाने मे सहयोगी हैं। साथ ही हमें फल, फूल व लकड़ियां प्रदान करते हैं। इन सौगातों पर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक श्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा विभाग द्धारा भूतमगरी सांडेराव स्कूल को क्रमोन्नत करने तथा राजकीय महात्मा गांधी स्कूल में कला एवं कृषि विज्ञान संकाय खुलवाने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने मंत्री का आभार भी जताया। इसके अलावा सांडेराव से चंद्रेश्वर महादेव स्वीकृति पर भी मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किय।कार्यक्रम में ये रहे मौजूद इस अवसर पर इस अवसर पर पंचायत समिति सुमेरपुर की प्रधान उर्मिल कंवर, जिला परिषद सदस्य तनुश्री चौहान, जिलामंत्री पूनम सिंह परमार, पंचायत समिति सदस्य भावना देवी, सांडेराव सरपंच हाकु देवी, पूर्व जिला मंत्री मुकन सिंह राणावत, सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह पावा, महिपाल सिंह जोधा, मंडल उपाध्यक्ष शंकर सिंह काकू, एसडीएम कालूराम, बीडीओ प्रमोद दवे, अमर सिंह, हिंगोला, जबरसिंह, पावा, तिरपाल सिंह राणावत, बांगड़ी, बूथ अध्यक्ष गोपाल सिंह, आंकदड़ा, कपूराराम घांची, पन्नालाल माली, गोरधन सिंह राजपुरोहित, इंद्र सिंह जाखोड़ा, नरेंद्र देवासी, जोराराम देवासी, हनुमानदास वैष्णव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

(Visited 13 times, 1 visits today)