*जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं किसान आयोग अध्यक्ष श्री सी. आर. चौधरी पहुंचे व्यापारियों के बीच*
*स्वदेशी सामान बेचने एवं बढ़ावा देने वाले व्यापारियों का किया सम्मान*
*स्वदेशी अपनाने एवं जीएसटी बचत उत्सव का लाभ आमजन तक पहुंचाने की करी अपील*
बालोतरा, 24 सितम्बर। पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री तथा बालोतरा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं किसान आयोग अध्यक्ष श्री सी. आर. चौधरी बुधवार को बालोतरा पहुंचे। उन्होंने पुराना बस स्टेण्ड के पास स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के व्यापारियों से संवाद किया।
पदयात्रा कर एक-एक दुकान पर जाकर जीएसटी बचत उत्सव का लाभ आमजन तक पहुंचाने की अपील करी। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरें घटाकर आमजन को बड़ा राहत दी है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लगभग टैक्स फ्री किया गया है। उन्होंने बताया कि पेन, पेंसिल, कॉपी-किताब पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है, वहीं स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य बीमा योजनाओं पर लगने वाला टैक्स भी समाप्त कर दिया गया है। डेली यूज प्रोडक्ट्स पर भी टैक्स दरें कम हुई हैं, जिससे महंगाई घटेगी और उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी। इससे व्यापार को भी गति मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में हुए नुकसान की भरपाई स्वदेशी व्यापार से होगी।
इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं किसान आयोग अध्यक्ष श्री सी. आर. चौधरी ने स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ता की बचत और लाभ से व्यापार बढ़ेगा। इस दौरान उन्होने मनमोनहन स्वीट होम एवं सहेली अपना बाजार के व्यापारियों को स्वदेशी सामान को बेचने एवं उन्हे बढ़ावा देने पर माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि साथ रहे।
-0-