हर घर शुद्धजल योजना के तहत लोकार्पण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिरोही,6 जुलाई। शिवगंज स्थित आशापूर्णा टाउनशिप में हर घर शुद्धजल योजना के तहत लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है साथ ही समय समय पर विभिन्न योजनाओं और निर्णयों के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है।
पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय समय पर विभिन्न अभियानों और योजनाओं के माध्यम से आमजन की समस्याओं के निस्तारण के प्रयास किए जा रहे है।टाउनशिप में हर घर शुद्ध जल योजना के तहत हुए लोकार्पण से पेयजल संबंधित समस्याओं से निजात मिल सकेगी।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने भी कॉलोनीवासियों के हर घर शुद्ध पेयजल योजना के तहत लाभान्वित होने पर खुशी व्यक्त की तथा क्षेत्र के विकास के कार्यों के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता दर्शाई।
गौरतलब है कि कॉलोनी में लगभग 20 बरस से खारे पानी की विकट समस्या बनी हुई थी।अब विभागीय पेयजल लाइन से जोड़ने से कॉलोनीवासियों को शुद्ध जल की सुविधा प्राप्त होगी।
नगरपालिका शिवगंज द्वारा विभाग को इस कार्य के लिए मांग राशि जमा करवाई गई थी,जिसके पश्चात जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने टाउनशिप को जलदाय योजना से जोड़ा।संबंधित द्वारा जल कनेक्शन के लिए फाइल प्रस्तुत करने पर नियमानुसार कनेक्शन दिए जाएंगे।यह कार्य राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के विशेष प्रयासों से सम्भव हो पाया जिन्होंने क्षेत्रवासियों की दीर्घ कालीन मांग पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करवाई।
इस दौरान कॉलोनी वासियों ने अन्य भी विभिन्न मांगों से राज्यमंत्री को अवगत करवाया जिस पर राज्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।इस दौरान अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता रणसिंह राजपुरोहित,सहायक अभियंता नितिन कुमार,कनिष्ठ अभियंता आशाराम,नगर पालिका शिवगंज की।अधिशासी अधिकारी विनीता, प्रताप परमार,ताराराम कुमावत,राजू भाई सोलंकी,गंगाराम गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।
हर घर शुद्धजल योजना के तहत लोकार्पण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
(Visited 11 times, 1 visits today)