विधानसभा अध्यक्ष देवनानी पहुंचे पटना।

Listen to this article

विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी पटना पहुंचे 85 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं श्री देवनानी श्री देवनानी संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाने में संसद एवं राज्य विधान मण्डलों के योगदान पर सम्बोधित करेंगे सम्मेलन को जयपुर, 19 जनवरी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रविवार को पटना पहुंचे। श्री देवनानी के साथ विधानसभा के विशिष्ट सचिव श्री भारत भूषण शर्मा भी पटना गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर श्री देवनानी की अगवानी बिहार विधानसभा के अधिकारीगण और राजस्थान विधानसभा के उप सचिव श्री सुशील शर्मा ने की।श्री देवनानी पटना में सोमवार से बिहार विधानसभा में आयोजित होने वाले 85 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी इस सम्मेेलन में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाये रखने में संसद एवं राज्य विधानमण्डलों के योगदान विषय पर देश के विभिन्न राज्यों के विधानमण्डलों के प्रतिनिधिगण को सम्बोधित करेंगे।विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी सम्मेलन में भाग लेने के बाद नालंदा, बोधगया और गया जैसे पावन स्थलों का दौरा भी करेंगे। श्री देवनानी बोधगया में महाबोधी मंदिर और गया में विष्णुपाद मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। श्री देवनानी का बुधवार रात्रि को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

(Visited 16 times, 1 visits today)