शहीद हेमू कालानी को पुष्पांजलि अर्पित

Listen to this article

*अमर शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि सभा , लगे जयकारे* संयुक्त विकास समिति एवं श्री झूले लाल सेवा समिति द्वारा 21 जनवरी को प्रातः 8: बजे अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर झोटवाड़ा श्रेत्र के प्रमुख आस्था स्थल श्री भैरव नाथ बाबा मंदिर मंगल विहार 80 फीट नांगल रोड, झोटवाड़ा पर अमर शहीद हेमू कालानी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। *अमर शहीद हेमू कालानी अमर रहे* , *गुमनाम शहीदों का बलिदान , नहीं भूलेगा हिन्दुस्तान* ,*एक ही नारा एक ही नाम , जय श्री राम जय श्री राम* *जयकारा वीर बजरंगी , हर हर महादेव* , *वंदे मातरम* *भारत माता की जय* के साथ *जय श्री राम जय श्री राम* के गगन भेदी जयकारे लगाए गए। 21 जनवरी 2025 मंगलवार को प्रातः 8: बजे देश के स्वतंत्रता संग्राम में फांसी के फंदे पर चढ़ने वाले अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर शहीद के संघर्ष पुरण जीवन पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी , सहसंयोजक मानसिंह शेखावत , समाजसेवी आनंद सिंह राठौड़ , नरेंद्र सिंह निर्वाण , मदन कश्यप , शिवपाल सिंह शेखावत, शक्ति बना , विकी बना , श्री झूले लाल सेवा समिति अध्यक्ष वासदेव रुपानी , सचिव नारायण दास , कोषाध्यक्ष ठाकुर दास हरिरामानी, सलाहकार इंदर कुमार थावानी महिला मंडल अध्यक्ष भूमि कृपलानी व गणमान्य श्रेत्र वासियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
टीम संयुक्त विकास समिति एवं श्री झूले लाल सेवा समिति

(Visited 12 times, 1 visits today)