संतो के सानिध्य में स्वच्छता का संकल्प।

Listen to this article

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा संतों के सान्निध्य में स्वच्छता का संकल्प विधायक गोपाल शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों ने स्वच्छता अभियान में लिया भाग सिविल लाइंस के बैकुंठनाथ धाम मंदिर में किया गया श्रमदान जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर चल रहे सेवा ही स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर संतों के सान्निध्य में सिविल लाइंस क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में बैकुंठनाथ धाम मंदिर में श्रमदान किया गया। साथ ही एनएसएस और स्काउट गाइड की छात्राओं को भी स्वच्छता ही सेवा का संकल्प कराया गया।इस मौके पर श्रीश्री 1008 संत श्री अवधेश दास महाराज, महंत विनोद शर्मा, नगर निगम हेरिटेज के आयुक्त अरुण कुमार हसीजा, एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक राजस्थान एसपी भटनागर, श्याम नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, शांति नगर मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर, पार्षद एवं जिला मंत्री रेखा राठौड़, एडवांस आर्थोपेडिक्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ नवीन शर्मा, यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डेजी शर्मा, स्काउट गाइड सीईओ ऋतु शर्मा, कालूराम यादव, गाइड आशा यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, पार्षद, कार्यकर्ता और आम जनता ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा कहा कि स्वच्छता को अपनाना प्रकृति के प्रति सम्मान है और प्रकृति के प्रत्येक घटक का आदर ईश्वरीय आराधना है। सनातन संस्कृति और भारत के अनुपम उदात्त संस्कार में भी स्वच्छता का विशेष महत्व है। इस दौरान विधायक शर्मा ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के संयोजक मनोज खांडल, दीपक शर्मा और स्वच्छता निरीक्षक सुभाष देनदूता को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन तनया गडकरी ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम हेरिटेज के आयुक्त अरुण कुमार ने जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वच्छता अभियान को समारोह पूर्वक आयोजित करने को अनुकरणीय पहल बताया।
वहीं, संत अवधेश दास महाराज ने नरेंद्र मोदी को आदर्श प्रधानमंत्री बताते हुए पेड़ मां के नाम जैसी पहल को शुरू करने और अपने जन्मदिन से गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाने के प्रशंसा की।ये भी रहे मौजूद पार्षद पवन शर्मा नटराज, पार्षद धीरज शर्मा, पार्षद हेमेंद्र शर्मा, पार्षद अंशु शर्मा, पार्षद रवि प्रकाश सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि माथुर, पूर्व पार्षद अखिलेश दुबे, मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री निखिल वर्मा, पार्षद प्रत्याशी अनिल बागड़ा, निखिल अजमेरा, प्रथम कुमावत, देवेंद्र सिंह बानूड़ा, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, सुभाष शर्मा, सुखदेव गुप्ता, मीना मीणा, सूरज नायक, शैलेन्द्र माथुर, लाल सिंह, सुनीता मेहरा, डॉ आयुषी, दया शर्मा, लाली देवी, चंद्रकांता सैनी आदि उपस्थित रहीं।

(Visited 17 times, 1 visits today)