राष्ट्रपति ने मानगढ़ धाम में किए धूणी के दर्शन राष्ट्रपति ने हवन कुण्ड में आहुतियां दीं और गोविन्द गुरु की प्रतिमा के दर्शन किए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी रहे मौजूद बांसवाड़ा/जयपुर 4 अक्टूबर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के शुक्रवार को ऐतिहासिक शहादत तीर्थ मानगढ़ धाम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहे। राष्ट्रपति ने मानगढ़ धाम की धरती को प्रणाम करने के बाद मानगढ़ धूणी के दर्शन किए, हवन कुण्ड में घृत आहुतियां दीं और गोविन्द गुरु की प्रतिमा के दर्शन किए। राष्ट्रपति ने इसके पश्चात मानगढ़ धाम पर पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी धूणी के दर्शन किए।
(Visited 9 times, 1 visits today)