जयपुर 30 नवम्बर। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शूटिंग एवं कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों को राष्ट्रपति महोदया द्वारा राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया महानिदेशक पुलिस, राजस्थान उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस के दोनो खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड मिलने पर शुभकानाएँ प्रेषित की राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान पुलिस शूटिंग टीम के खिलाडी ओमप्रकाश मिठारवाल, पुलिस उप अधीक्षक (प्रशिक्षु) तथा राजस्थान पुलिस कबड्डी टीम की खिलाड़ी सुश्री साक्षी कुमारी, प्लाटून कमाण्डर (प्रशिक्षु) को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित।
(Visited 26 times, 1 visits today)