प्रदेश के 2 शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित जयपुर, 5 सितंबर। प्रदेश के श्रीगंगानगर के डॉ. बलजिंद्र सिंह बराड़ एवं बीकानेर के श्री हुकम चन्द चौधरी शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए।उल्लेखनीय है कि डॉ. बलजिंद्र सिंह बराड़ श्रीगंगानगर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 4जेजे (पदमपुर) में वाइस प्रिंसिपल पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2015 से युनेस्को के प्रोजेक्ट यूएनसीसीडी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए डॉ. बराड़ ने शिक्षा में रोचक शिक्षण कार्य के साथ ही सीसीआरटी, स्काउट गाइड सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सहशैक्षणिक कार्य किए हैं। उनका विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्टेशनरी, खिलौना बैंक, पंजाबी भाषा विकास के लिए निःशुल्क पुस्तकें मैगजीन, आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को निशुल्क प्रतियोगी पुस्तकें एवं कोचिंग की व्यवस्था व पर्यावरण संरक्षण में पर्यावरण पाठशाला की गतिविधियों के द्वारा पीएम पोषण योजना में अभूतपूर्व योगदान रहा है। इससे पूर्व में एशियन एजुकेशन अवार्ड, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सहित अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत होने के साथ ही यूनेस्को के शिक्षा उत्थान के सेमिनार में ऑनलाइन फिनलैंड देश के साथ भारतीय शिक्षा व्यवस्था को भी प्रस्तुत कर चुके हैं।वहीं डिजिटल गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ बीकानेर में अध्यापक लेवल-2 के पद पर कार्यरत हैं। इनके नवाचारों में कबाड़ से जुगाड़ से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शामिल है। इनके प्रयासों से बीएसएफ स्कूल के विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड, नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप, आई स्टार्ट आईडिया जैसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, पौधारोपण व भामाशाहों को प्रेरित करने में उनकी अहम भूमिका रही है। जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क लर्निंग किट वितरण से लेकर पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को ओपन बोर्ड से दसवीं कक्षा पास करवाने कार्य बहुत ही सराहनीय है।
प्रदेश के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।
(Visited 25 times, 1 visits today)