भाजपा नेता डॉ सतीश पूनिया एवं गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा हर घर तिरंगा पर चर्चा

Listen to this article

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में प्रदेश के सांसदों के साथ लंपी संक्रमण रोकथाम, हर घर तिरंगा अभियान के बारे में की विस्तृत चर्चा ,नई दिल्ली,06 अगस्त,2022l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां
ने आज कृषि भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ आयोजित प्रदेश के सांसदों एवं किसान जनप्रतिनिधियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को अन्नदाताओं तक पहुंचाने एवं पश्चिमी राजस्थान के गोवंश में फैल रहे संक्रमण की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की l इसके बाद केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के यहाँ एनडीए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड के अभिनंदन समारोह में शामिल होंगेl डॉ. पूनियां ने नई दिल्ली में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ओमप्रकाश माथुर से मिलकर कुशलक्षेम पूछी, और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और उत्तम स्वास्थ्य की कामना कीl

(Visited 6 times, 1 visits today)