आत्मनिर्भर नारी केबीसी की पहचान सुहीणा सिंधी संगठन के अध्यक्ष तरुण मेठवानी व दीपा मेठवानी के सहयोग से के बी सी की तीसरी शाखा का शुभारंभ सोडाला अशोकपुरा में किया जा रहा है पहले दो के बी सी कोचिंग की शाखा चल रही है। इसी कड़ी में के बी सी ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ किया जा रहा है ।यह शुभारंभ 17 मार्च 2024 को किया जा रहा है यह शुभारंभ संस्थापक आई एस एस एस(I SSS) रुक्मणी अमरवानी के सानिध्य में किया जा रहा है। इस पार्लर की जिम्मेदारी महिला तमन्ना को दी जाएगी। वह अपनी सेवा देकर आई हुई सभी छात्राओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना सिखाएंगी। के बी सी कोचिंग के सभी छात्र-छात्राओं को समय-समय पर तरुण मेठवानी द्वारा स्टेशनरी और जरूरतमंद छात्राओं को किताबें भी वितरित करते रहते हैं।समाज की कोई भी महिला यदि आत्मनिर्भर बनना चाहती है तो वह संपर्क कर सकती हैं। तरुण ने बताया कि जी बी एफ आई एस एस एस सुहिणा सिंधी संगठन के साथ मिलकर जल्द ही और भी सेंटर खोले जाएंगे।
नारी को आत्मनिर्भर बनाना ही केबीसी की पहचान। तरुण मेठवानी
(Visited 83 times, 1 visits today)