विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति श्री एसपी हिंदुजा का निधन लंदन ब्रिटेन विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति श्री एसपी हिंदूजा का आज लंदन में दुखद निधन हो गया आज उन्होंने अंतिम सांस ली हिंदुजा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे उनकी उम्र 87 वर्ष की थी हिंदूजा ग्रुप के चेयरमैन थे उद्योगपति श्री एसपी हिंदुजा के निधन पर सिंधी समाज के ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपति होने के बाद भी श्री एसपी हिंदुजा सिंधी समाज के सदस्य होने के नाते विश्व सिंधी सम्मेलनों में आते थे और सक्रिय रूप से भाग लेते थे इंदौर में आयोजित विश्व सिंधी सम्मेलन के अवसर पर उनसे मिलने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ था देश में सिंधी समाज की समस्याओं के प्रति हमेशा चिंतित रहते थे ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। सिंधी समाचार राजस्थान की समस्त टीम की ओर से श्री हिंदुजा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है ।सिंधी समाज इंदौर के संभागीय अध्यक्ष श्याम लाल धनवानी ने भी उद्योगपति हिंदुजा को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि देश मैं दुनिया ने एक महान उद्योगपति को आज खो दिया है उसकी भरपाई निकट भविष्य में होना संभव नहीं है।
नहीं रहे उद्योगपति श्री एसपी हिंदुजा। समस्त सिंधी समाज में दुख की लहर।
(Visited 937 times, 1 visits today)