*79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर सर्किट हाउस पर किया ध्वजारोहण जोधपुर/जयपुर, 15 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह जोधपुर के सर्किट हाउस पर ध्वजारोहण किया।श्री शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को कंपनी कमांडर नितेश कंवर के नेतृत्व में आरएसी की प्रथम बटालियन जोधपुर की एक कम्पनी की टुकड़ी ने सलामी दी।कार्यक्रम में विधायक श्री देवेन्द्र जोशी, अतुल भंसाली, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) श्री शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—–
(Visited 18 times, 18 visits today)