पार्थिव शिवार्चन धार्मिक शिविर का समापन 12 अगस्त को

Listen to this article

जयपुर। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से हरिद्वार के सोमेश्वर धाम घाट कनखल एवं नक्षत्र वाटिका में चल रहे 31 दिवसीय धार्मिक शिविर का 12 अगस्त को समापन होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे ने बताया कि इस मौके पर विश्वजन कल्याणार्थ पार्थिव शिवलिंग पूजन, हवन, शिव महापुराण की पुर्णाहूति एवं भंडारा होगा। विद्वानों और विद्यार्थियों को दक्षिणा सहित अन्य सामान भेंट किया जाएगा। गत 13 जुलाई से चल रहे धार्मिक शिविर में जयपुर के कई मंदिरों के महंतों-पुजारियों के अलावा बड़ी संख्या में आमजन ने पार्थिव शिवलिंग पूजन कर पुण्यलाभ उठाया। आराध्य देव गोविंद देवजी, सरस निकुंज, चिंताहरण काले हनुमान मन्दिर मानसरोवर , चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान सहित अन्य मंदिरों का शिविर को पूरा आशीर्वाद मिला।
विश्व शांति की कामना के साथ छोटीकाशी के श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ और मां गंगा का पूजन किया। संतों-महंतों को रुद्राक्ष, दुपट्टा, भोले बाबा की छवि भेंट कर सम्मानित किया गया। जयपुर के अलावा दिल्ली, इंदौर सहित अन्य शहरों से आए श्रद्धालुओं ने भी पार्थिव शिवार्चन किया।

(Visited 18 times, 1 visits today)