सीपी जोशी ने किया जनसभा को संबोधित

Listen to this article

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में प्रवासी राजस्थानियों को किया संबोधित।प्रवासी राजस्थानियों को जन्मभूमि से ज्यादा कर्मभूमि से प्रेम, तन-मन से समर्पित होकर करते हैं काम – सीपी जोशी तेलंगाना, आंध्र और ओड़िशा में भी जनता के मन में एक ही भाव, फिर एक बार मोदी सरकार – सीपी जोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का हुआ चहुंमुखी विकास, प्रवासी राजस्थानियों का भी अहम योगदान : सीपी जोशी जयपुर, 07 मई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का आज आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में उत्तर भारतीय प्रवासी संघ एवं राजस्थानी प्रवासी संघ ने समारोह आयोजित कर स्वागत और अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में सीपी जोशी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह एवं चुनाव सह प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह उपस्थित रहे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अभिनंदन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के लोग जितना अपनी जन्मभूमि से प्रेम करते है उससे कई गुना ज्यादा अपनी कर्मभूमि से प्रेम करते है। जिस स्थान पर लम्बे समय तक रहकर अपने आप को स्थापित किया, वहां की संस्कृति को अपनाकर समर्पित भाव से काम करते है। यही कारण है कि देश, दुनिया में राजस्थानियों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश ने सभी क्षेत्रों में तरक्की की है। इसमें प्रवासी राजस्थानियों का योगदान भी अहम रहा है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रवासी राजस्थानियों से आह्वान करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए आंध्रप्रदेश में एनडीए को प्रचंड बहुमत से जिताना है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जितनी सीटें थी उससे कई गुना सीटें यहां पर आने वाली है। चाहे आंध्रा हो, तेलंगाना हो या ओडिशा हो, सब लोगों के मन में एक ही भाव है ’’फिर एक बार मोदी सरकार।’’ यह विश्वास कब होता है जब जो कहा जाता है उससे कई गुना होता है। ओडिशा में चुनाव प्रचार के दौरान जब में गांव ढाणियों में गया तो लोगों का कहना था कि साठ सालों में हमने सिर्फ वादे और नारे सुने थे, लेकिन पहली बार भाजपा की मोदी सरकार में हमें वो मूलभूत सुविधाएं मिली जो आजादी के इतने वर्षो में भी नहीं मिल पाई।

(Visited 12 times, 1 visits today)