योगेश छतवानी को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

Listen to this article

जयपुर सिंधी समाज ने की योगेश छतवानी के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से न्याय की मांग आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को जयपुर सिंधी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल पूज्य सिंधी सेंट्रल महापंचायत के अध्यक्ष संतोष धिरवानी  के नेतृत्व में ओटीस स्थित मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र में माननीय मुख्यमंत्री को योगेश छतवानी को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के प्रतिनिधि भाजपा नेता राधेश्याम उपाध्याय का जनसुनवाई के लिए तुरंत समय दिलाने के लिए जयपुर सिंधी समाज ने आभार व्यक्त किया। योगेश छतवानी के मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने के लिए उच्च अधिकारियों के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए इसके अलावा निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र से एसएमएस हॉस्पिटल को पत्र लिखा गया।
इस अवसर योगेश छतवानी जी के पिता हरीश छतवानी के साथ पूज्य सिंधी सेंट्रल महापंचायत जयपुर महानगर के अध्यक्ष संतोष धिरवानी, उपाध्यक्ष गोविंद तीर्थानी, संरक्षक एवं चेटीचंड सिंधी मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष हेमंत ठारवानी, महासचिव जयप्रकाश बूलचंदानी,जयपुर सिंधी समाज के पूज्य सिंधी पंचायत, सेक्टर-4,जवाहर नगर के अध्यक्ष गणेश राजपाल एवं पूज्य सिंधी पंचायत,सेक्टर-2, जवाहर नगर,जयपुर के अध्यक्ष रमेश हरपलानी , महासचिव नरेश बसंदानी ,कोषाध्यक्ष प्रदीप तलरेजा प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

(Visited 247 times, 1 visits today)