हमारे जीवन के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण : जोराराम कुमावत
जयपुर, 21 जून। हमारे जीवन के लिए योग बहुत ही महत्वपूर्ण है। योग हमारी पुरानी पद्धति है। इसको ऋषि मुनियों से चल रही है। हमारे योग को पूरा विश्व अपना रहा है। यह बात पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री व बाड़मेर के जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कही। 11वें इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर बाड़मेर आदर्श स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय प्रोग्राम में जोराराम कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 24 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने प्रस्ताव रखा था। 21 जून 2015 को योग दिवस के रूप में हमारी योग पद्धति को पूरे विश्व में बनाने का प्रयास हुआ। 11 साल से लगातार विश्व के 175 देश योग दिवस को मना रहे हैं। योग से निश्चित रूप से शारीरिक, आध्यामिक और मानसिक विकास होता है। हर व्यक्ति को योग अपनाना चाहिए। योग का जो भौतिक, मशीनरी, डिजिटल युग है। पूरी दुनिया मानसनिक तनाव में रहती है। मानसिक तनाव में शारीरिक श्रम और व्यायाम करने का समय कम मिलता है। हर व्यक्ति एक घंटा योग के लिए समय निकालें। खुद को स्वस्थ्य बनाने के लिए करना है। इससे किसी दूसरे को फायदा नहीं होने वाला है। देश स्वस्थ्य रहेगा तो हमारा देश विकसित बनेगा।
सबसे पहले मंत्री श्री कुमावत व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से निर्धारित कॉमन प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास सुबह करीब 7 बजे शुरू किया गया। इस बार इंटरनेशनल योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के तहत योगाभ्यास किया गया। करीब एक घंटे तक चले योगाभ्यास में ट्रेनर की ओर से अलग-अलग आसन करवाए गए। जिला स्तरीय प्रोग्राम में प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना, पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी, जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई मौजूद रहे।
हमारे जीवन के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण : जोराराम कुमावत
(Visited 9 times, 1 visits today)