विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने किए मोतीडूंगरी के दर्शन।

Listen to this article

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने किए मोतीडूंगरी के दर्शन।संत दर्शन प्रवास पर आलोक कुमार। मोतीडूंगरी महंत से की भेंट; उठाया अवैध धर्मांतरण का मुद्दा, कड़े कानून की मांग। 14 जुलाई 2025,जयपुर। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार संत दर्शन प्रवास की कड़ी में श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर पहुंचे । प्रथम पूज्य गणपति के समक्ष विश्व कल्याण की कामना के उपरांत उन्होंने मोती डूंगरी मंदिर के महंत श्री कैलाशचंद्र शर्मा से भेंट कर हिंदू समाज की स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया।आलोक कुमार ने कहा कि धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून न केवल हिंदू समाज और भारतीय संस्कृति बल्कि देश की अखंडता के लिए भी आवश्यक है तथा पिछले दिनों वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर राजस्थान में कड़े धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि हर गांव , बस्ती और 800 से अधिक ब्लॉक में हिंदू कार्यकर्ता अवैध धर्मांतरण को रोकने तथा समाज को जागरूक करने में लगे हैं।उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि संघ, विश्व हिंदू परिषद, विविध संगठन तथा धर्मांतरण के कुचक्र को समझने वाले हिंदू भाई बहनों के प्रयासों से हम आने वाले 5 वर्षों में अवैध धर्मांतरण की धारा को मोड़ देंगे।आलोक कुमार के साथ विहिप के प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय सहित प्रांत पदाधिकारीगण वविवेक दिवाकर , राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक उपस्थित रहे।

(Visited 10 times, 1 visits today)