विकसित भारत संकल्प यात्रा’’

Listen to this article

नगर निगम ग्रेटर के सांगानेर जोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा (षहरी अभियान) में 2 हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित जयपुर, 21 दिसम्बर। नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा (षहरी अभियान) के तहत सांगानेर जोन में कैंप लगाये जा रहे है। आगामी दिनों में यह कैंप अन्य जोनों में भी लगाये जायेगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 18 दिसम्बर को सांगानेर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया था। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत सांगानेर जोन में कुल 8 कैंपों का आयोजन किया जा चुका है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को नीयर शाॅपिग सेंटर सेक्टर 3 प्रताप नगर, सामुदायिक केन्द्र वार्ड नं. 103 में कैंप आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत सेक्टर 3 नीयर शाॅपिग सेन्टर में 1 हजार 500 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए तथा सामुदायिक केन्द्र वार्ड नं. 103 में 500 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए।इन स्थानों पर लगेगे आगामी दिवस में कैंप शुक्रवार को विद्याधर नगर जोन में पुराना विद्याधर नगर नीयर मस्जिद, नेषनल हैडल्यूम चैक पर कैंप लगाये जायेगें। शनिवार को हरमाड़ा चैराहा, मुरलीपुरा में कैंप लगवाये जायेंगे।शुक्रवार को माननीया उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा विद्याधर नगर स्टेडियम में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के तहत कैंप का अवलोकन करेगी।

(Visited 24 times, 1 visits today)