विधायक गोपाल शर्मा ने विकास कार्यों को किया शिलान्यास

Listen to this article

विधायक शर्मा ने वार्ड 48 और वार्ड 53 में किया विकास कार्यों का शिलान्यास नवनियुक्त महापौर कुसुम यादव भी उपस्थित रहीं जयपुर। विधायक गोपाल शर्मा ने गुरुवार को सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 48 और वार्ड 53 में विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया।
विधायक शर्मा ने सुबह 10 बजे शिव मार्ग, डूंडलोद कॉलोनी में विधायक गोपाल शर्मा के कर कमलों से शिव सामुदायिक भवन में शिलान्यास किया। इस अवसर पर नवनियुक्त महापौर कुसुम यादव भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने नगर निगम हेरिटेज की नवनियुक्त महापौर कुसुम यादव को जयपुर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए मिशन मोड में बनाने का जिम्मा संभाले।जिला मंत्री एवं पार्षद रेखा राठौड़, स्थानीय पार्षद राजेश कुमावत, गोपाल लाल जालवाल, जगदीश राजौरिया, रेखा कुमावत, मेघना कुमावत, यशवंत कुमार, लोकेश कुमार, आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे।देवी नगर में सीसी रोड कार्य का शिलान्यास इसके बाद विधायक गोपाल शर्मा ने देवी नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्याम नगर मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह शेखावत, पृथ्वी सिंह गगराना, रामवीर सिंह राठौड़, सोहन सिंह शेखावत, अशोक धाबाई, दिनेश मेहता, अशोक शर्मा, गुलाब सिंह राठौड़, भगवान सिंह पंवार, मूल चंद जोशी, कमलेश कुमावत, किशन जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।

(Visited 8 times, 1 visits today)