*सदगुरु स्वामी सर्वानंद जी गुरुदेव को किया 56 भोग अर्पित….*
श्री अमरापुर स्थान जयपुर
*विधायक गोपाल शर्मा ने दर्शन कर संतो से लिया आशीर्वाद*
*ग्रंथ गीता के पाठों के भोग परायण के साथ होगा विशाल भंडारेएवं रक्त दान शिविर कैम्प होगा आयोजन*
जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के परम शिष्य (द्वितीय पाद्शाही) महर्षि सद्गुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज के 129 वे पंच दिवसीय जन्मोत्सव के चतुर्थ दिवस पर आचार्य श्री के विग्रहो के समक्ष मान मनोहार से 56 भोग थाल अर्पित किया गया। उत्सव के उपलक्ष में संतो द्वारा सतगुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज की महिमा का गुणगान किया गया । सायंकाल महिला मंडल द्वारा सामूहिक चालीसा का पाठ,संतो द्वारा
भजन संकीर्तन , भजन गायक विजय गंगवानी जी द्वारा गुरु एवं भगवान की महिमा का गुणगान तत्पश्चात आरती पल्लव आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । * सदगुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज जन्मोत्सव के अवसर पे सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गोपाल शर्मा ने श्री अमरापुरा स्थान पर हजारी लगा दर्शन कर संतो से आशीर्वाद लिया* ।
संतो ने बताया कि
रविवार 5 अक्टूबर को प्रातः पंच दिवसीय जन्मोत्सव के समापन पर नित्य नियम प्रार्थना, भजन संकीर्तन, पाठों के भोग परायण के साथ विशाल आम भंडारे का आयोजन होगा। इस उपलक्ष में समाधि स्थल श्री मंदिरों को सुंदर ऋतु पुष्पों से शृंगारित कर मंदिर परिसर में आकर्षण रंगोली बनाई जाएगी। *रक्त दान शिविर कैम्प लगाया जाएगा*