विधायक गोपाल शर्मा ने सचिन को गलत ब्लड चढ़ाने पर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के आदेश।

Listen to this article

सचिन को गलत ब्लड चढ़ाने पर जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही हो – विधायक गोपाल शर्मा जयपुर। SMS अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही के चलते सचिन को गलत ब्लड चढाए जाने पर हुई मौत के मामले में सिविल लाइंस विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने गहरा दुख प्रकट किया और SMS अस्पताल पहुँचकर परिजनों से मुलाक़ात कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। सचिन को न्याय दिलाने के लिए अस्पताल के बाहर काफी संख्या में बैठे लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। शर्मा के साथ धरना स्थल पर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य भी पहुंचे । उच्च अधिकारियों से बातचीत कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने को भी कहा।विधायक शर्मा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मृतक के प्रति अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया। विधायक शर्मा और बालमुकुंद आचार्य दोनों ने ही सरकार से मुआवजे के लिए पुरजोर मांग की। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलवाने का भी आश्वासन दिया और दोषियों को सस्पेंड करवाने की घोषणा की।मृतक के परिजनों को न्याय का पूरा आश्वासन दिया।

(Visited 56 times, 1 visits today)