फागोत्सव उत्सव नानी बाई के मायरे के पोस्टर का विमोचन आज दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में नानी बाई रो मायरो के पोस्टर का विमोचन स्वामी बालमुकुंदचार्य महाराज हथोज धाम विधायक हवामहल जी के करकमलों के द्वारा किया गया। नानी बाई का मायरा विश्वविख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता सुश्री जया किशोरी के मुखारविंद से सुनने का अवसर मिलेगा। तीन दिवसीय फागोत्स्व उत्सव कार्यक्रम 29 मार्च 30 मार्च 31 मार्च विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आयोजित होगा। आयोजक कर्ता रंग रसिया परिवार के एडवोकेट अनिल जी संत, उनकी समस्त टीम को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
(Visited 52 times, 1 visits today)