विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को दी जन्म दिवस की बधाई देवनानी ने श्री शर्मा को श्रीमदभगवदगीता की प्रति और पुष्प गुच्छ भेंट किये सुदीर्घ व स्वस्थ जीवन और निरंतर प्रगति करने की दी शुभकामनाएं जयपुर, 15 दिसंबर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा को उनके राजकीय निवास पर पहुंचकर जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
देवनानी ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ और श्रीमदभगवदगीता की प्रति भेंट कर उन्हें सुदीर्घ व स्वस्थ जीवन और निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी । श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। राइजिंग राजस्थान का आयोजन सफल रहा है। इस आयोजन से भारतीय प्रवासियों का अपने देश के प्रति जुड़ाव हो रहा है।
देवनानी और श्री शर्मा की आधे घंटे की इस मुलाकात में राजस्थान विधानसभा और संसदीय व्यवस्थाओं के विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार चर्चा हुई। देवनानी रविवार को उदयपुर यात्रा पर थे। विधानसभा अध्यक्ष उदयपुर से सायंकाल में राज्यपाल श्री हरीभाऊ बागडे के साथ राजकीय वायुयान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वे सीधे मुख्यमंत्री निवास गये और मुख्यमंत्री श्री शर्मा को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दीं।दोपहर में उदयपुर प्रवास के दौरान श्री देवनानी नाथद्वारा विधायक श्री विश्व राज सिंह मेवाड़ के निवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त की । श्री देवनानी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना भी की।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दी मुख्यमंत्री को जन्मदिन दिवस पर बधाई
(Visited 13 times, 1 visits today)