वायु एवं ध्वनि प्रदूषण का पोस्टर विमोचन।

Listen to this article

यातायात पुलिस उपायुक्त यातायात ने किया वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की जागरूकता की प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन पुलिस जयपुर 17 मई। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने अपने कार्यालय में वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की जागरूकता के संबंध में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। जयपुर सुगम एवं सुरक्षित यातायात पुलिस उपायुक्त यातायात ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर में अत्यधिक वाहनों के आवागमन से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण अधिक हो रहा है। इसे कम करने के लिए सभी को मिशन मोड़ पर कार्य करना आवश्यक है जिससे प्रदूषण को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। प्रदूषण की रोकथाम के लिए बैटरी चलित वाहनों एवं कार पुलिंग सिस्टम का उपयोग किया जाय। प्रदूषण से मानव जीवन को खतरा है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय धैर्य एवं संयम बनाये रखें। अनावश्यक हॉर्न नहीं बजाये। इससे मनुष्य की बौद्धिक एवं मानसिक एकाग्रता पर प्रभाव पड़ता है। आमतौर पर लोग अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाते हैं। इसमें निश्चित डेसीबल के बाद जब ऐसी आवाज सुनता है तो कानों की सुनने की क्षमता भी कम हो जाती है। इसकी जागरूकता के लिए यातायात पुलिस, आरटीओ, फोर्टी, एसआईपी अकादमी एवं प्रवाहसेतु फाउंडेशन के सहयोग से राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसमें तीन केटेगरी रखी गई है। केटेगरी ए में कक्षा 1 और 2, बी में कक्षा 3 और 4, सी में कक्षा 5, 6 और 7 के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में विजेताओं को 60,000/- रुपये के नकद पुरस्कार, ट्राफियां एवं एक दिन के लिए आरटीओ कार्यालय के साथ काम करने का मौका । साथ ही फाइनलिस्ट को पर्यावरण संरक्षण बैज, शीर्ष तीन स्कूल विजेताओं को ट्राफियां एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।इस अवसर पर एसआईपी अकादमी की हैड विजेता शांगरी, फोर्टी प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल, वाईस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल एवं यातायात पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Visited 12 times, 1 visits today)