उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान’ का जिले में किया शुभारम्भ केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभांवित कराने में यह यात्रा अहम कडी साबित होगी दिया कुमारीलाइव टेलिकास्ट के माध्यम से प्रधानमत्री ने किया देश के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के माध्यम से सभी पात्र वंचित लोगों को योजना से जोडकर लाभांवित किया जावेगा अलवर 16 दिसम्बर। भारत सरकार द्वारा संचालित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से आमजन को संबोधित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों के जीवन में आ रहे बदलाव को विकसित भारत की ओर एक अहम कदम बताया। मुख्यमंत्री ने ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ की शपथ दिलाई।विकसित भारत का संकल्प समग्र प्रयासों से होगा साकार उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर एवं विकसित भारत के संकल्प को देश के हर गरीब एवं वंचित व्यक्तियों को सशक्त कर पूरा करने में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी इसके लिए समग्र प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना ना केवल प्रशासन का काम है बल्कि सभी जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आम जनमानस तक केंद्र सरकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए शुरू की गई एक खास यात्रा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसी न किसी वजह से केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित अंतिम छोर के व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर योजनाओं से लाभांवित करना है। इसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर उनमें जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर को सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर उनके जीवन स्तर को सुधारने का सकारात्मक प्रयास है जिससे वंचित लोग देश की प्रगति में अपना योगदान कुशलता के साथ कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रचार वैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकायों (शहरी क्षेत्र) में यात्रा करेगी। महिलाओं को मिल रहा सबसे ज्यादा लाभ उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, जल जीवन मिशन, मुफ्त राशन योजना जैसी अनेक योजनाओं से महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश की समग्र प्रगति में महिलाओं की प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष महत्वपूर्ण भूमिका है। जब सभी महिलाएं सशक्त होंगी तब देश प्रगति के पथ पर तेजी से बढेगा। विकसित भारत की ओर बढे कदम उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पहले दुनिया में भारत के प्रति थर्ड वर्ल्ड नेशन की अवधारणा थी जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बदलने का काम किया है। उन्होंने कोरोना के संकट काल में जब अनेक विकसित देश वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे थे उस समय भारत ने न केवल स्वदेशी वैक्सीन बनाई बल्कि देशवासियों को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराकर पूरी दुनिया में देश का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराकर उन्हें संबल प्रदान किया। इस संकट के समय प्रत्येक देशवासियों ने आपस में सहयोग कर एक मिसाल कायम की थी।उप मुख्यमंत्री ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना उप मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार वाहन का विधि विधान से पूजन कर उसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सेल्फी स्टेण्ड से फोटो भी लिए। उन्होंने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी एवं ग्रामीण रूर्ट चार्ट एवं कार्यक्रमों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ सभी वंचित पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोडना सुनिश्चित करावे।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभांवितों को पहली किश्त के स्वीकृति पत्र किए भेंट जिला कलक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी जयराम सैनी, संतोष शर्मा, शंकरलाल सैनी व रूपसिंह को 10-10 हजार रूपये की पहली किश्त के स्वीकृति पत्र भेंट किए। इस दौरान लीड बैंक अधिकारी श्री रामजीत मीणा ने भारत सरकार की बैंक से जुडी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम से पूर्व सर्किट हाउस में जिला कलक्टर श्री अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा जिले में प्रवेश के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं आदि ने उप मुख्यमंत्री का जगह-जगह पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस दौरान कठूमर विधायक रमेश खिंची, नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर, पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाना, पूर्व विधायक जयराम जाटव एवं अशोक गुप्ता, बन्नाराम मीणा, जय आहूजा, संजय नरूका, रमन गुलाटी, पं. जलेसिंह, के. खण्डेलवाल, देशराज वर्मा, श्रीमती शशि तिवाडी, श्रीमती रिंकी वर्मा, प्रमोद विजय, जितेन्द्र शर्मा सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रचार वाहन को हरी दिखाकर किया रवाना
(Visited 22 times, 1 visits today)