सच्ची घटनाओं और तथ्यों पर आधारित है द साबरमती फ़ाइल्स- दिया कुमारी जयपुर – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एंटरटेनमेंट पैराडाइस में फ़िल्म द साबरमती फ़ाइल्स को देखा और फिल्मांकन की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि विपक्ष बरसों से तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर ग़लत नेरेटिव सेट करने में लगा रहा। द साबरमती फ़ाइल्स फ़िल्म तथ्यों और सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसे सभी को देखना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फ़िल्में समाज का आईना होती हैं और द साबरमती फ़ाइल्स ने अपनी इस भूमिका को बखूबी निभाया है। फ़िल्म के कलाकारों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के अभिनेताओं की जितनी तारीख़ की जाये कम ही होगी।
(Visited 19 times, 1 visits today)