15 अगस्त को निशुल्क के झंडे वितरण ठिकाना श्री गोविंद देव जी मंदिर जयपुर

Listen to this article

देशभक्ति के रंग में रंगेंगे आराध्य देव भक्तों को बांटे जाएंगे तिरंगा ध्वज जयपुर। हर देशवासी में देश सेवा और प्रेम की भावना जगाने के लिए ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी में स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार, 15 अगस्त को सुबह धूप झांकी में 2100 तिरंगा ध्वजा निशुल्क वितरित किए जाएंगे। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी सुबह 7:45 से 9 बजे तक श्रद्धालुओं को तिरंगी ध्वजा वितरित करेंगे।स्वतंत्रता दिवस पर ठाकुर श्रीजी को तिरंगा रंग की पोशाक धारण करवाई गई और विशेष अलंकार श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर परिसर में जगह-जगह तिरंगा ध्वज और फर्रियां लगाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि गोविंददेवजी मंदिर की ओर से पिछले दिनों हरियाली तीज पर राज्य सरकार को 11 हजार पेड़ और श्रद्धालुओं को तुलसी के 1100 पौधे वितरित किए गए थे।

(Visited 48 times, 1 visits today)