राधे राधे , 15.12.2024 को माननीय मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी के तत्वाधान में संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक किया गया। भक्तों में नर सेवा नारायण सेवा की भावना देखने लायक थी । शिविर में 70 यूनिट की सेवा की गई । भक्तों को दुपट्टा , प्रसाद और सर्टिफिकेट महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी के सानिध्य में प्रदान किया गया। हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा भी बड़ा सराहनीय सेवा किया गया और उनको भी प्रसाद दुपट्टा प्रदान किया गया
(Visited 6 times, 1 visits today)