जयपुर नागौर बीकानेर दैनिक कामयाब कलम परिवार की ओर से बिटिया सुहानी कुमावत पुत्री सुरेश कुमावत वरिष्ठ पत्रकार (ब्यूरो चीफ दैनिक कामयाब कलम जयपुर सदस्य पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर ) और माता संजू कुमावत गोपालपुरा बायपास रोड स्थित द कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा जिसने की दसवीं बोर्ड राजस्थान की परीक्षा में 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों सहित विद्यालय की प्रधानाचार्य एस के चौधरी को दिया बिटिया सुहानी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं आगे भी इसी प्रकार मन लगाकर पढ़ती रहें और अपने घर परिवार का नाम रोशन करती रहे अपने लक्ष्य को प्राप्त करें सदैव स्वस्थ रहें चाहू मुखी प्रतिभा हासिल करती रहे – समस्त दैनिक कामयाब कलम परिवार।
(Visited 8 times, 1 visits today)