आज विद्याधर नगर विधानसभा के जनसेवक, कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल द्वारा वार्ड नं0 20 के विजयवाडी पथ नं. 1, 02, 03, 04 में पीडब्ल्यू से बजट स्वीकृत करवाकर रोड कार्य का शुभारम्भ किया। पिछले 25 साल से यहॉ सड़क निर्माण नही हुआ हैं। रोड क्षतिग्रस्त है, वर्षा ऋतु के समय गडडों मे पानी भरा रहता हैं। आये दिन दुर्घटनाये होती रहती हैं। इस दौरान वहा के मौजूदा पार्षद राजेश गुर्जर उपस्थित रहे। साथ ही विद्याधर नगर ब्लॉक अध्यक्ष बद्रीनारायण कुमावत, वार्ड नं0 06 के पार्षद महेश अग्रवाल, व कॉलोनीवासी उपस्थित रहें। कॉलोनीवासीयों ने सीताराम अग्रवाल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
(Visited 12 times, 1 visits today)