सिंधी व्यंजनों से साकार हुई लोक संस्कृति। संत मोनू राम जी महाराज

Listen to this article

सिंधी व्यंजनों से साकार हुई लोक संस्कृति:* संत श्री मोनू राम जी महाराज समाज का प्रत्येक वर्ग साथ मिल के मनाए चेटीचंड का महान पर्व* जयपुर। सिंधी समाज के आराध्य ईस्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचंड के पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को पूज्य झूलेलाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी, राजा पार्क में अमर लाल साहिब मंडल एवं मातृ शक्ति के सहयोग से आयोजित *सिंधी व्यंजन मेले* में सिंधी लोक संस्कृति साकार हुई। मेले का शुभारंभ सायं काल 7.30 बजे श्री अमरापुर स्थान जयपुर के पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज एवं संत मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। व्यंजन मेले के अंतर्गत जयपुर महानगर के सभी क्षेत्रों से आए प्रतियोगी ने विभिन्न प्रकार के सिंधी व्यंजनों गुडाडी, डोडा चटनी, कड़ी चावल, दाल पकवान, पकोड़े , सिन्गीयो, सिंधी थाली, वडो, खोराक, पुलाव साही भाजी आदि व्यंजनों की सुगंध से वातावरण को सुगंधित कर दिया । *पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज* ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सिंधी व्यंजनों से सिंध की संस्कृति को साकार करने के लिए आशीर्वाद दिया, साथ ही साथ उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से आग्रह किया कि 30 मार्च *चेटीचंड* का महानपर्व सभी साथ मिल कर मनाए ! जिससे समाज में सिंधी एकता का संदेश मिल सके। अमर लाल साहिब मंडल के अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी ने पखर पहनाकर संतो से आशीर्वाद लिया । श्री अमरापुर स्थान जयपुर

(Visited 10 times, 1 visits today)