सिंधी सभ्यता एवं संस्कृति पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Listen to this article

श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर में में रविवार 11 मई को First India TV चैनल द्वारा *सिंधी सभ्यता संस्कृति से संबंधित प्रश्नोत्तरी, जिसमें मुख्यत श्री झूलेलाल भगवान पूजनीय सतगुरु स्वामी टेऊराम महराज साध पुरसनाराम साहिब संत कंवर राम जी व संत महात्मा सिंधी त्यौहार व व्यंजन से संबंधित प्रश्नोत्तर की जाकर पुरस्कार दिए गए।अध्यक्ष शंकर आसनानी के अनुसार कार्यक्रम में भारतीय वीर सैनिकों व उनके परिवारजनों के लिए प्रार्थना, दुवाएं, पहलव अरदास की गई। *विशेषतः अमरापुर दरबार के परम पूजनीय संत श्रीमान मोनूरामजी साईं द्वारा आशीष द्वारा आशीष वचन देकर पहलव अरदास कर सबके खुशहाली की कामना की व सनातन धर्म से संबंधित ऐसे कार्यक्रम होते रहने का आशीर्वाद सेवादारियों मातृशक्ति व भक्तजनों को दिया श्री झूलेलाल भगवान, स्वामी टेऊराम महराज व संत कंवर राम की वेशभूषा में गीत प्रस्तुति हुई।कार्यक्रम में प्रवेशकर्ता की लाटरी निकालकर विजेताओं, मंदिर में चेटीचंड महोत्सव पर जेनेऊ धारणकर्ता बालक व पूज्य बहराणा साहिब की ज्योत लेने वाले की ड्रेस में आने वाले के अलावा छेज, नृत्य, लाडा, सामूहिक नृत्य व गीत प्रस्तुति देने वाले व सिंधी वेशभूषा में आने वाले को पुरस्कार दिया गया। सुरेश एंड पार्टी के प्रस्तुत गीत पर भक्तजन नाचने में मजबूर हुए एवं नृत्य किया। छेज, नृत्य, लाडा, सिंधी त्यौहार थदडी के विभिन्न कार्यक्रमों हुए।
कार्यक्रम में हरीश वेजनानी, महेश झमटानी नारूमाणी प्रकाश टहलनी, किशन रामचंदानी आकाश धमेजा नारायण दास बालानी चंद्र प्रकाश गुरबाणी कन्हैया लाल मेठवानी मोहन नानकानी हेमंत खटवानी दौलत त्रिलोकानी जवाहर बालानी महेश किशनानी हेमन मुर्जानी वासदेव ख़ेमनानी, प्रकाश थावनी मंगलजी हितेश जी सोनू धर्मानी चन्द्र वेजनानी समस्त सेवादारी व मातृशक्ति में प्रिय नानकानी हेमा मंशानी हेमा मोटवानी पदमा हेमनानी पुष्पं गुरबाणी मोनिका चेतवानी राधा नानकानी सिमरन रिद्धि मां लक्ष्मी जैसवानी हेमा मलानी, नानकी पुरस्वानी राधा मूलचंदानी रिया तनवानी रिया खेतानी मनीषा आसनानी पूजा चांदवानी नंदनी पंजवानी, भारती, अलका शर्मा वंदना सरिता कुलकर्णी, लाजवंती मीना आडवाणी सहित सैकड़ी भक्त जन शामिल हुए डॉ. महेंद्र सुराणा, ist इंडिया टी वी, सेवादारियों, मातृशक्ति, भक्तगण, पंडितजी, कन्हैया लाल न्यू कुमार टेंट किशोर होतवानी लाइट व फूल डेकोरेशन मंदिर स्टाफ के अपार सहयोग से कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ अंत में प्रसादी कड़ी चांवल वितरित की गई।

(Visited 20 times, 2 visits today)