मालवीय नगर में रचा इतिहास
असुचंड मेले के अवसर पर सर्व सिंधी समाज महासभा व मातृशक्ति मालवीय नगर द्वारा निकाली गई भव्य दोपहिया वाहन रैली जयपुर शहर के लगभग 10000 से अधिक सिंधी बंधुओं व मातृशक्ति ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मालवीय नगर 4 घंटे रहा जाम हर तरफ रैली को लेकर लोगों का रहा उत्साह लोग छतों पर भगवान झूलेलाल के भजनों में झूम कर रैली का पुष्पों से स्वागत कर मालवीय नगर में सिंधी समाज में इतिहास रच दियामालवीय नगर सेक्टर 1 स्थित झूलेलाल मंदिर से दो पहिया वाहन रैली को सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खेतानी, सेक्टर 1 अध्यक्ष धर्मदास मोटवानी सर्व सिंधी समाज महासभा संरक्षक द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वाहन रैली मालवीय नगर सेक्टर 1 बाजार, सेक्टर 2 सेक्टर 3 , सेक्टर 4 पंचायत होती हुई सत्कार शॉपिंग सेंटर से पुनः झूलेलाल मंदिर पहुंची जहां पर वाहन रैली का सिंधी समाज के लोगों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। दो पहिया वाहन रैली का निगम बाजार, सेक्टर 2 पूज्य सिंधी पंचायत, सेक्टर 3 सिंधी पंचायत व सेक्टर 4 पंचायत सहित सर्व समाज बंधुओं ने भव्य स्वागत सम्मान किया गया। दो पहिया वाहन रैली आयोजक मालवीय नगर अध्यक्ष रमेश मोटवानी ने रैली को सफल बनाने के लिए सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि आज मालवीय नगर में जो अपार जनसमूह मालवीय नगर की सड़कों पर उतरकर समाज की एकता को दर्शाया है उसके लिए जयपुर के समस्त समाज के लोगों का हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं मालवीय नगर के व्यापार मंडल और सर्व समाज के लोगों के द्वार रैली को प्यार देने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित कियाl दुपहिया वाहन रैली कार्यक्रम में श्याम कोरानी , अशोक हरलानी, अशोक रूपानी, महेश हरदासानी,कपिल कुमार जेठानंदानी, मनोज ठाकवानी ,दीपक कुमार दुलानी, हेमंत ठारवानी ,प्रमोद भोजवानी, संतोष धीरवानी ,जयप्रकाश बूलचंदानी अध्यक्ष,हरीश भोजवानी( होतू अंकल),कमल भोजवानी, धर्मेंद्र खुबानी,हरीश मोटवानी, घनश्यामदास मोटवानी, विजय गुरनानी, गोपाल कृष्ण मोटवानी, देवानंद कोरजानी,अशोक रूपानी, लोकेश चतनानी,नवीन बागवानी, जितेंद्र जीवदानी, गोविंद करमचंदान, गिरीश छतवान, प्रदीप कुमार राचवानी, गौरव आहूजा, भगवान दास , दौलत त्रिलोकानी, करन अलवानी,ईश्वर बच्चानी, भारती आलवानी,मातृशक्ति टीम किरण होतवाणी, पूजा चिबरमलानी, पायल गुरनानी, मीनू असरानी, मुस्कान मोटवानी, हेमा आसमानी,नेहा पेहलानी.प्रिया लालवानी, मधु वंजानी, अंशु चंचलानी सहित सैकड़ों महासभा के कार्यकर्ताओं सहित हजारों सिंधी समाज के बंधुओं सहित 36 कॉम के सर्व समाज के सभी लोग इसे ऐतिहासिक रैली के साक्षी बनेl
वाहन रैली निकाल कर दिया एकता का संदेश
(Visited 59 times, 1 visits today)