मोहन सिंधी हत्याकांड के मामले में सिंधी समाज ने किया धरना प्रदर्शन।

Listen to this article

सिंधी समाज ने किया धरना प्रदर्शन। जयपुर में आज करधनी थाने में सर्व सिंधी समाज द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। सैकड़ो की तादात में पहुंचे सिंधी समाज के लोग। मामला मोहन सिंधी हत्याकांड का है। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मोहन सिंधी बैट के द्वारा सरेआम हत्या की गई थी। जिसके चलते सिंधी समाज में काफी आक्रोश है मामले की निष्पक्षता से जांच को लेकर सिंधी समाज लगातार अपनी मांग कर रहा है इसके अलावा आपको बता दें कि स्वर्गीय मोहन सिंधी बहुत ही गरीब परिवार से इकलौता कमाने वाला लड़का था जिसकी हत्या कर दी गई है। उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सिंधी समाज उच्च खड़ा हुआ है लगातार अपना आक्रोश पुलिस प्रशासन एवं शासन पर जाता रहा है। आपको बता दें कि सिंधी समाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग करिए की इस परिवार को उचित मुआजा दिया जाए। इसकी बहन को एक सरकारी नौकरी भी दी जाए एवं जिसने हत्या करी और इस हत्या में जिस जिस ने उसका साथ दिया उन सभी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इन सभी मांगों को लेकर सिंधी समाज कर रहा है लगातार धरना प्रदर्शन। सिंधी समाज ने आह्वान किया है कि अगर मोहन सिंधी परिवार को उचित न्याय नहीं मिला तो सिंधी समाज वोट की देगा चोट भाजपा सरकार को ‌ आज जयपुर पुलिस कमिश्नर ने 24 घंटे का समय देते हुए कहा है कि इसकी निष्पक्षता से जांच करी जाएगी उसके पश्चात धरना प्रदर्शन 24 घंटे के लिए समाप्त कर दिया गया।

(Visited 436 times, 1 visits today)