सिंधी पंचायत झोटवाड़ा अध्यक्ष संजय बख्तियानी ने दिया तुलसी त्रिलोकानी को खुला समर्थन
आज पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, महा नगर जयपुर के अध्यक्ष पद प्रत्याशी तुलसी त्रिलोकानी का पूज्य सिंधी पंचायत झोटवाड़ा के अध्यक्ष संजय बख्तियानी ने खुला समर्थन देकर मत एवं समर्थन देने का विश्वास दिलाया संजय बख्तियानी की पूरी टीम के साथ तुलसी त्रिलोकानी का शॉल व माला पहनाकर शानदार स्वागत किया
कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय बख्तियानी की टीम के साथ महेश तोलानी मुकेश सादवानी, अजीत कुमार गोपलानी विष्णु जी समलानी किशोर गोपालानी ( एडवोकेट ) , व सर्व श्री हरीश असरानी की टीम के साथ हितेश आडवाणी, दीवान रावतानी, दौलत त्रिलोकानी, अशोक गोकलानी, बल्लू भैया, नरेंद्र केसवानी, रमेश मोटवानी, किशन पूजानी, जीतू बुलानी, हरीश हरपलानी, सचिन छाबरिया, कमलेश सेनानी, रवि लालवानी,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
जयपुर की सभी पंचायत के समर्थन से लगभग आगे बढ़ते हुए तुलसी त्रिलोकानी
(Visited 146 times, 1 visits today)