सिन्धी अकादमी में ’’हर घर तिरंगा’’ के तहत ’’देशभक्ति सिन्धी काव्य गोष्ठी’’ में साहित्यकारों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनायें प्रस्तुत की जयपुर, 14 अगस्त (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में गुरूवार, 14 अगस्त, 2025 को ’’देशभक्ति सिन्धी काव्य गोष्ठी’’ का आयोजन किया गया।अकादमी सचिव डॉ.रजनीश हर्ष ने बताया कि गोष्ठी में जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार हरीश करमचंदानी ने स्वरचित सिन्धी देशभक्ति कविताएं ’हू नौजवान’ एवं ’वतन जमीन ऐं आखेरो’ प्रस्तुत की, जयपुर के लक्ष्मण पुरूसवानी ने ’’आजादीअ जो गीत ऐं ’देश जे खातिर’ कविता पाठ किया।जयपुर की वीना कुमारी ने ’मुहिंजो चमन’, ’आजादीअ जी माना’ ऐं ’तिरंगो’ कविताऐं प्रस्तुत की। पूजा चन्दवानी ने ’सनेहा’, आजादीअ डींह जूं वाधायूं ऐं ’हर घर तिरंगो’ कविताओं का पठन कियागोष्ठी में साहित्यकार रिन्ने मीराजा, हेमा मलानी, योगिता इसरानी, अशोक आहूजा तथा सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन श्रीमती पूजा चांदवानी ने किया।
सिन्धी अकादमी में ’’हर घर तिरंगा’’ के तहत ’’देशभक्ति सिन्धी काव्य गोष्ठी’
(Visited 22 times, 12 visits today)