खंडू सरकार, सदगुरू टेऊराम जी ने किया, नोका विहार शनिवार की शाम खंडू सरकार के नाम जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुरा स्थान जयपुर में सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के पावन चालीहा महोत्सव के अंतर्गत *शनिवार सायंकाल 5 से7 बजे तक “श्री मंदिर” से पालकी में सत्संग हाल परिसर में मनमोहन सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जलविहार नौका करवाया गया ।
झांकी के अंतर्गत सुगंधित पुष्पों एवं सुगंधित इत्र की बाहर लगी रही । आचार्य श्री की मूर्ति रूप विग्रह को पालकी यात्रा द्वारा नौका विहार कराया गया भक्तों को प्रथम बार इस प्रकार के अद्भुत एवं अविस्मरणीय झांकी के दर्शन देखने को मिले।
संतों ने बताया कि आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के पवित्र चालिहा महोत्सव में अनेको कार्यक्रम आयोजित करे जाएंगे।
इस अवसर पर स्वामी मनोहर लाल जी महाराज, संत मोनू राम जी महाराज, संत नवीन जी,, संत हरीश जी, संत गुरुदास जी सेवादारी अशोक जेठानी, बी डी टेकवानी, कुमार विधानी,, कुमार चांदनानी, सुंदर कृपलानी, आदि संत भक्तो ने पालकी उठाकर गुरु महाराज जी को नौका विहार करवाया। समाधि स्थल को फुष्पो से सिंगार किया गया ! हजारों भक्तो ने जल विहार झांकी का दर्शन किया !
तत्पचत सभी को प्रसाद वितरण किया ।रविवार 16 जून को सतगुरु स्वामी टेंऊराम चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10 से 12 बजे तक किया जाएगा ! इसमें 25 वर्ष तक प्रतियोगी भाग ले सकते हैं!
सतगुरु टैऊराम महाराज ने की नोका विहार
(Visited 295 times, 1 visits today)