प्रभु श्री रामलीला संवाद चित्र बनाओ प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन कल रविवार को

Listen to this article

 

श्री अमरापुर स्थान, जयपुर
*”प्रभु श्री रामलीला संवाद चित्र बनाओ प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन कल रविवार को…*

*(श्री अमरापुर स्थान पर श्री राम संवाद चित्र बनाओ प्रतियोगिता)*

जयपुर *आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में आगामी कल 21 सितम्बर 2025 रविवार को “श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति” द्वारा “श्रीराम लीला मंचन” के उपलक्ष में एम. आईं. रोड स्थित श्री अमरापुर स्थान जयपुर पर *प्रभु श्री राम चित्र बनाओ प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन प्रातः 10 से 12 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता के अंतर्गत श्री राम लीला के प्रसंगों पे आधारित दृश्यों जैसे राम लला, प्रभु राम के रूप, सीता राम जी के स्वरूप, केवट राम मिलन दृश्य, सियाराम लखन दृश्य, लंका दहन, रावण दहन, अशोक वाटिका दृश्य, राम शबरी मिलन दृश्य , केवट प्रभु मिलन, और राम लला, भरत राम मिलन आदि दृश्यों का सुंदर चित्र बनाना है । प्रतियोगिता के अंतर्गत 3 वर्ष से 15 वर्ष तक के “किसी भी जाती वर्ण” के बालक बालिका भाग ले सकते है ! प्रतियोगियों को ड्राइंग शीट श्री अमरापुर स्थान द्वारा दी जाएगी, चित्र बनाने के लिए अन्य उपयुक्त सामग्री, पेंसिल, कलर (रंग) तख्ति स्वयं को लानी होगी ! चित्र बनाने के लिए सभी प्रतियोगियों को अधितम 2 घंटे दिए जाएंगे !*
सर्वश्रेष्ठ चित्रों बनाने वाले 50 प्रतियोगीयो को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, इसी के साथ ही चित्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय अन्य कुछ श्रेष्ठ चित्रों को 22 सितंबर के दिन रामलीला मैदान न्यू गेट पर आयोजित कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी में लगाया जाएगा ! प्रतियोगियों को श्री अमरापुर स्थान द्वारा भी पुरस्कृत किया जाएगा !

श्री अमरापुर स्थान, जयपुर

(Visited 24 times, 1 visits today)