सदगुरू नाथ जी महाराज ने किए श्री अमरापुर दरबार के दर्शन हुआ संत मिलन जयपुर:- पावन तीर्थ श्री अमरापुर दरबार में आज काशी के प्रसिद्ध शिव कथा वाचक सदगुरू सतीश नाथ महाराज ने किए दर्शन श्री अमरापुर स्थान के व्यस्थापक संत मोनूराम महाराज संतो से मिलन सत्संग चर्चा हुई, चाह नही चिंता नही, मनुवा बेपरवाह, जिसको कुछ नही चाहिए, वही शहंशाह !! संतो को किसी भी पदार्थ की चाहना नही होती, वे तो परोपकार के लिए जीते है ! संतो के मिलन से आनंद की प्राप्ति होती है ! संत गुरु परमात्मा, सांचे संगी जान, कह टेऊं इन तीन से, करले प्रेम सुजान !! संत नवीन जी, संत परस राम जी, संत हिमांशु जी, संत हरीश जी आदि संत मिलन हुआ !सदगुरू नाथ जी महाराज महाराज संतो के दर्शन मिलन से बड़े प्रसन्न हुए ।
(Visited 23 times, 1 visits today)