स्वामी टेऊराम चौथ महोत्सव 5 जनवरी (रविवार) को, पौष बड़ा उत्सव प्रसादी ( सदगुरु टेऊंराम मासिक जन्म दिवस चौथ महोत्सव पर संतो द्वारा “ब्रह्म दर्शनी पाठ” एवं बटुक ब्राह्मणों द्वारा स्वस्ति वाचन का होगा पाठ) जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में परम श्रद्धेय आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का मासिक जन्मोत्सव चौथ पर्व रविवार 5 जनवरी को हर्षौल्लास भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा।
चौथ पर्व (मासिक जन्म दिवस) के उपलक्ष में श्री अमरापुर स्थान मे “पौष बड़ा महोत्सव” का आयोजन भी किया जा रहा है। पावन चौथ पर्व पर प्रातः काल एवं साय काल संत महात्माओं द्वारा भजन, संकीर्तन, गुरु महाराज जी की महिमा का गुणगान, सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप एवं सामूहिक चालीसा एवं *ब्रह्मदर्शनी का पाठ”* किया जाएगा। साथ ही 56 भोग के थाल भोग लगाया जायेगा ! बटुक ब्राह्मणों द्वारा स्वस्ति वाचन पाठ एवं भोजन प्रसाद आदि आयोजन होंगे !
श्री मंदिर एवं समाधि स्थल पर ऋतु पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार एवं मंदिर परिसर में रंगोली बनाई जाएगी।
उत्सव के दौरान 5 जनवरी रविवार को सुबह 9 से 12 “फिजियोथैरेपी कैम्प” एवं योग साधना शिविर दो कैम्प लगाए जाएंगे !!!बी डी टेकवानी/ प्रदीप मालिक (प्रवक्ता) श्री अमरापुर स्थान जयपुर
श्री अमरापुर दरबार में पोष बड़ा 5 जनवरी को
(Visited 22 times, 1 visits today)