15 मार्च को सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का मासिक जन्म दिवस चौथ पर्व श्रद्धा भाव से मनाया जायेगा।

Listen to this article

श्री अमरापुर धाम में फाग महोत्सव चौथ की शाम सदगुरु टेऊंराम बाबा के नाम।जयपुर। आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरपुर स्थान जयपुर में गुरुवार 15 मार्च को सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का मासिक जन्म दिवस चौथ पर्व श्रद्धा भाव से मनाया जायेगा।
प्रातः कालीन वेला में प्रातः 7 से 8.30 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना, संत महापुरुषों का सत्संग, प्रवचन संकीर्तन
सांय कालीन 4 से 6 बजे तक चालीसा, जन्म साखी पाठ एवं संतो द्वारा भजन, संकीर्तन, भक्ति का रसपान कराया जाएगा *56 भोग के थाल से लगेगा सदगुरू टेऊराम बाबा जी को भोग।
श्री अमरपुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि चौथ का विशेष पर्व श्रद्धालुओं के लिए खास होता है और चौथ पर्व के उपलक्ष में जयपुर एवं अजमेर, अलवर, दिल्ली, चोमू, सीकर, आसपास के शहरो से हजारों की तादात में प्रेमी श्रद्धालु दर्शन दीदार को आते हैं। संतों ने बताया कि सदगुरू टेऊराम चौथ महोत्सव (मासिक जन्म दिवस) के उपलक्ष में सांय कालीन वेला में फागोत्सव का भी आयोजन किया गया जायेगा।
श्री मंदिर” एवं “समाधि स्थल को ऋतु पुष्पों से सजाया जाएगा और मंदिर परिसर के अंतर्गत आकर्षक रंगोली, मंदिर में पुष्पों का श्रृंगार होगा। चौथ की शाम स्वामी टेऊंराम बाबा के नाम।संतो द्वारा सायं कालीन फागोत्सव मनाया जायेगा।

(Visited 25 times, 1 visits today)