श्री अमरापुर दरबार में लगा होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर।

Listen to this article

होम्योपैथी: एक सुरक्षित उपचार :- संत मोनूराम महाराज
श्री अमरापुर स्थान जयपुर में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से हुए 130 लोग लाभान्वित। (होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप लगाया गया)जयपुर। आस्था के केंद्र पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में आज शनिवार के दिन मंदिर परिसर में होम्योपैथिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 130 लोगों को नाक ,कान, गला ,एलर्जी, त्वचा रोग ,जोड़ों का दर्द, पेट के रोग ,पथरी आदि के रोगों की परामर्श प्रधान कर निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर का आरंभ प्रातः काल 8:30 बजे श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री अमरापुर स्थान एवम डॉक्टर मदन प्रताप खुटेटा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान द्वारा आयोजित शिविर में डॉक्टर एस.एस. बिड़वालकर के सानिध्य में आए डॉक्टर द्वारा लगभग सैकड़ों लोगों को विभिन्न प्रकार के रोगों का परामर्श देकर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि जहां आजकल अंग्रेजी दवाइयां का चलन अत्यधिक हो गया है और जिनकी उपयोग से अन्य कोई गंभीर समस्या होने का खतरा बना रहता है *उस दौर में होम्योपैथिक चिकित्सा एक सुरक्षित उपचार है। होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा रोग को जड़ से नष्ट किया जा सकता है और इसकी दवा एवं परामर्श का खर्च बहुत काम आता है और इसकी दवा के सेवन से शरीर में अन्य कोई दुष्प्रभाव होने का खतरा नहीं रहता है।
संत मोनू राम महाराज ने बताया कि माह के प्रत्येक द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे काफी लोग लाभान्वित हुए हैं डॉक्टरअविल जैन, मृत्युंजय राजकुमार, परिधि जैन, अनुष्का पाराशर, कशिश माथुर, रजनी नंदरिया , रामदयाल द्वारा चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई। स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत मोनूराम महाराज, संत लालचंद द्वारा सभी आए हुए डॉक्टर का पखर प्रसाद देखकर आभार व्यक्त किया गया।संतो के संग होली खेलो। सोमवार 25 मार्च श्री अमरापुर दरबार में डुलंडी (होली) पर फूलो की होली महोत्सव सुबह 7 से 11 बजे तक भक्ति भाव से मनाया जाएगा।

(Visited 32 times, 1 visits today)