श्री अमरापुर स्थान जयपुर
दिवस है सुहाना, घड़ी है सुहानी, आए श्याम आए…..
*नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की..नन्हे नन्हे कान्हा, राधा जी पे मोहित हुए श्रद्धालु*जन्म के समय श्रीअमरापुर के लाडले लडडू गोपाल के हजारों की संख्या में भक्तों ने किए दर्शन*हवन यज्ञ एवं सप्त दिवसीय पाठों के भोग परायण के साथ संपन्न हुआ जन्माष्टमी महोत्सव*जयपुर। आस्था और भक्ति के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में शुभ शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रातः काल की वेला में नित्य नियम प्रार्थना , जन्माष्टमी के पर्व पर संत महात्माओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान, हवन यज्ञ अनुष्ठान आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में आकर्षण शृंगार कर भव्य झूला झांकी सजाई गई । प्रातः काल से ही नन्हे नन्हे बच्चे कान्हा राधा का रूप धार आए जिनके दर्शन से भक्तों का हृदय भावविभोर हो गया । सायंकाल भजन संकीर्तन के पश्चात सप्त दिवसीय श्री मद भागवत गीता, श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ, श्री भागवत पुराण के पाठों का भोग परायण हुआ। *रात्रि के 11.30 बजे से जन्मोत्सव के उपलक्ष में संतो द्वारा बधाई गीत गाए गए । 12 बजे काना जी का गंगा जल पंचामृत से महाअभिषेक हुआ ,, बधाई गीत, आनंदोत्सव, श्री अमरापुर के लाडले लाडू गोपाल के दर्शन दीदार के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित हुए ।* जन्म के बाद *खीर प्रसादी माखन मिश्री* का भोग लगाया फिर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
*दिवस है सुहाना, घड़ी है सुहानी,, आए श्याम आए, आए श्याम आए….श्री अमरापुर स्थान जयपुर
श्री अमरापुर स्थान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
(Visited 24 times, 24 visits today)