श्री अमरापुर दरबार में चलीहा महोत्सव।

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान, जयपुर में सद्गुरु टेऊँराम चालीहा महोत्सव- कल शनिवार 1 जून से।जयपुर श्री प्रेम प्रकाश मंडल (पंथ) के संस्थापक मंगलमूर्ति आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का चालीहा महोत्सव ( 40 दिवसीय ) श्री अमरपुर स्थान जयपुर सहित पूरे विश्वभर में कल 1 जून ( शनिवार ) से 11 जुलाई सद्गुरु टेऊँराम चालीहा महोत्सव बड़े श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया जायेगा।कल शनिवार 1 जून – प्रातः 6 बजे श्री अमरापुर दरबार में स्थित ‘”श्री मंदिर” में युगपुरुष गुरूदेव सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के समक्ष पूजा – अर्चना कर नूतन पोशाक धारण कराई जायेगी ! व्रतधारियों को धागा -( रोली मोली ) बांधकर अनुष्ठान प्रारंभ कराया जायेगा।40 दिवसीय प्रातः 7 से 8:30 प्रार्थना, सत्संग, कथा, *चालीहा पाठ* होगा एवम सांयः – 5 से 7 बजे तक भजन, सत्संग , संकीर्तन, *चालीहा पाठ*, आरती, सतनाम साक्षी महामंत्र जाप.. आदि प्रतिदिन अनुष्ठान होंगे !भक्तों को स्वयं के घर पर सद्गुरु टेऊँराम जी महाराज की प्रतिमा आसान पर विराजमान करके दोनों समय आरती , पूजा, 40 मिनिट नाम जप, एवम सद्गुरु टेऊँराम चालीसा का पाठ करना ज़रूरी है !40 दिन निषिद्ध पदार्थ मांस, मछली, अंडा, शराब, जुआ सब वर्जित है !शनिवार एवम् मासिक जन्म दिवस चौथ पर वृत रखना है एवम श्री अमरपुर मंदिर में भक्तों को महाप्रसाद ‘ढ़ोढा चटनी’ का भोग लगाना ज़रूरी है ।चालीहा महोत्सव का समापन 11 जुलाई सदगुरु टेऊराम जयंती” पर होगा।युगपुरुष सदगुरु स्वामी टेऊंराम पुण्य तिथि उत्सव 7 जून से
कर्मयोगी आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का 82 वा वरसी उत्सव (महानिर्वाण दिवस) 7 जून से 11 जून 2024 को मनाया जायेगा ।

(Visited 14 times, 1 visits today)