श्री अमरापुर दरबार में कैंसर जांच शिविर का आयोजन

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान जयपुर भगवान महावीर कैंसर चिकित्सा एवं श्री अमरापुर सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर जांच शिवर का आयोजन जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में भगवान महावीर कैंसर चिकित्सा एवं श्री अमरापुर सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय (14-15 नवम्बर) कैंसर जांच शिवर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतर्गत आज गुरुवार मैमोग्राफी, पेप स्मीयर टेस्ट, एक्स-रे, सीए 125, पीएसए, एवं अन्य रक्त परीक्षण किए गए ! आजकल खान पान में जटिलता एवं तम्बाकू धूम्रपान या ई-सिगरेट का उपयोग करने से फेफड़े, ग्रासनली , अग्नाशय और मौखिक कैंसर विकसित होने की संभावना बढ़ जाती है। पर्यावरणीय कारक: आपके पर्यावरण में मौजूद विषाक्त पदार्थों, जैसे एस्बेस्टस, कीटनाशक और रेडॉन के संपर्क में आने से अंततः कैंसर होने की संभावना रहती है। इन सभी कारणों को मध्य नजर रखते हुए यह जांच शिवर आयोजित किया गया है। जिससे की समय पर कारण का पता लगा शीघ्र उपचार लिया जा सके। आज गुरुवार शिविर में लगभग 100 से अधिक भक्त प्रेमी लाभान्वित हुए। शुक्रवार 15 नवंबर यानी (आज) भी शिविर यथावत लगाया जाएगा।आज 15 नव. (शुक्रवार) शिविर का समय सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगा !

(Visited 47 times, 1 visits today)