पुलिस ने लौटाया असली मालिक को सोने चांदी से भरा हुआ बैग

Listen to this article

उदयपुर की खेरवाड़ा पुलिस ने निभाया पुलिस धर्म मुम्बई के व्यापारी का 40 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के गहनों से भरा बैग चलती गाड़ी से हाईवे पर गिर गया था खेरवाड़ा पुलिस ने चार दिन के अथक प्रयासों के बाद जेवर से भरा बैग तलाश कर पीड़ित को लौटाया जयपुर/उदयपुर 14 नवंबर। मुंबई से अपने गांव भीलवाड़ा आ रहे हैं एक व्यापारी का खेरवाड़ा के पास चलती गाड़ी से 40 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग हाईवे पर गिर गया। थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 4 दिन के अथक प्रयासों के बाद जेवरात से भरा बैग तलाश कर पीड़ित व्यापारी को लौटा दिया। जिसने पुलिस के कार्य के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की। जिला एसपी द्वारा भी थाना पुलिस के कर्मियों को सम्मानित किया गया।एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मुंबई निवासी वालचन्द माधवलाल सोनी द्वारा थाना खेरवाड़ा पर रिपोर्ट दी गई कि 08 नवम्बर को मुम्बई से अपने गांव भीलवाडा के लिए निकला था। रास्ते में टॉलनाका खाण्डीओबरी, से थोडा आगे गाडी खडी कर बाथरुम करने गया। बाहर आने के बाद उसने गलती से कार में रखे खाने के बैग के स्थान पर जेवरों से भरा बैग गाड़ी की डिग्गी में रख जो रास्ते मे हाईवे पर गिर गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।एसपी गोयल ने बताया कि पीड़ित व्यापारी ने अपनी बेटी के लिए गहने बनवाए थे। रिपोर्ट पर गहनों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन में एसएचओ दिलीप सिंह झाला की टीम द्वारा तुरन्त घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। हाईवे पर गिरे बैग के बारे में एक व्यक्ति द्वारा चाय की थडी पर जानकारी की गई थी।
पुलिस ने उसे चाय की थड़ी वाले से सम्पर्क कर अज्ञात व्यक्ति के हुलिये व वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उसके बाद टीम ने चार दिन कड़ी मेहनत कर आसूचना व तकनीकी सहयोग से चाय की थड़ी पर आए बाइक मालिक जीवन निवासी बंजारिया थाना खेरवाडा से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया। जिसने बताया की उसे बैग हाईवे पर पडा हुआ मिला था। उसने बैग के बारे में टॉवनाके पर स्थित चाय वालो को बता दिया था।
किसी के भी द्वारा लेने से मना करने पर मेरे पास में रखा हुआ है। मेरे घर परिवार में मृत्यु होने से वह बैंग थाना लौटा नही पाया। पुलिस टीम ने बैंग प्राप्त कर लौटा दिया। लौट गए जेवरों की कीमत करीब 40 लाख रुपए है। मामले में पुलिस अग्रिम अनुसंधान कर रही है।

(Visited 8 times, 1 visits today)